Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में GST छापा, गुटखा व्यापारी के गोदाम पर कई घंटे जांच-गोदामों पर ताले

GST raid team investigates warehouse of gutkha trader in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जीएसटी की टीम ने शहर के गुटखा कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा। घंटों स्टाक और बिल का मिलान किया। पूरे कागज न मिलने पर फिलहाल गोदामों पर ताले लगा दिए गए हैं। कागजों के मिलान के बाद ही खोला जाएगा। यह छापेमारी शहर के नजरबाग इलाके में हुई। छापा एसनके गुटका के सुपर स्टाकिस्ट मयंक ट्रेडर्स फर्म पर पड़ा। रविवार के दिन छापेमारी से सभी चौंक गए।

प्रयागराज की टीम ने की छापेमारी

दरअसल, यह छापा प्रयागराज से आई केंद्रीय टीम ने अचानक मारा। सूत्र बताते हैं कि टीम को टैक्स चोरी की गोपनीय शिकायत मिली थी। चार गोदामों में भरे माल का बिल से मिलान किया गया। बताया जा रहा है कि फर्म के मालिक मयंक अग्रवाल की ओर से पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जीएसटी टीम का कहना है कि मौके पर ही

ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसादर्दनाक: इकलौते बेटे समेत सड़क हादसों में दो लोगों की मौत-एक घायल

कारोबारी को दस्तावेज उपलब्ध कराना चाहिए। लेकिन व्यापारी ने कहा है कि आफिस आकर दस्तावेज चेक कराएंगे। टीम की ओर से कहा गया है कि सारे प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 9 सदस्यीय टीम ने मयंक ट्रेडर्स की फर्म पर लगभग 4 से 5 घंटे तक जांच की। इससे बाजार के अन्य व्यापारियों में भी हलचल मची रही। केंद्रीय जीएसटी निवारक शाखा प्रयागराज के सहायक आयुक्त हेमनाथ झा ने फर्म मालिक से दस्तावेज मंगवाए गए हैं।

UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..