समरनीति न्यूज, बांदा : दादा के खाते से 23 लाख दूसरे खातों में ट्रांसफर कर पौत्र लापता हो गया। दादा ने आशंका जताई है कि कुछ युवकों ने बरगलाकर रकम निकलवाई है। उन्होंने 5-6 अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पौत्र का मोबाइल स्विच आफ जा रहा है।
शहर के रहने वाले हैं सेवानिवृत दरोगा
जानकारी के अनुसार शहर के क्योटरा मोहल्ले के रहने वाले रामकृपाल सेवानिवृत दरोगा हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है कि बड़े पुत्र रामऔतार का 16 वर्षीय बेटा 12वीं का छात्र है। उसने अपने मोबाइल में गूगल एप डाउनलोड कर उनके खाते से 23 लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें : बांदा में जुआ, हजारों की नगदी के साथ 5 गिरफ्तार
जब उससे पूछा गया तो वह 14 सितंबर से लापता हो गया। उन्होंने तहरीर में कहा है कि अगले दिन एसबीआई की कचहरी ब्रांच गए। स्टेटमेंट में पूरा खुलासा हुआ। 2 जुलाई से 12 सितंबर तक अलग-अलग खातों में 23 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं।
कोतवाली पुलिस ने कही यह बात
बताया कि स्टेटमेंट पुलिस को दे दिया गया है। उधर, शहर कोतवाल पंकज सिंह का कहना है कि लापता छात्र का मोबाइल बंद बता रहा है। उसके दोनों नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। खोजबीन के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक : बांदा DM कालोनी में हादसा, विसर्जन के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 15 घायल-दो रेफर