Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : पूर्व BJP सांसद के बेटे की PGI-लखनऊ में बेड न मिलने से मौत, जांच शुरू

Former MP Bhero Prashad Mishra's son dies due to lack of bed in PGI-Lucknow protest started

आशा सिंह, लखनऊ : पीजीआई की इमरजेंसी में बेड न मिलने के कारण पूर्व सांसद के बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत से आहत बीजेपी के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा धरने पर बैठ गए। पीआरओ सेल से पूर्व सांसद के धरने पर बैठने की जानकारी मिलने पर रात में ही पीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन और सीएमएस डॉ. संजय धीराज इमरजेंसी पहुंचे।

मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

निदेशक के समझाने और मामले की जांच के आश्वासन पर पूर्व सांसद धरने से उठे। इसके बाद शव लेकर चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि पूर्व सांसद के बेटे को गुर्दे की बीमारी थी। उनका पहले पीजीआई में इलाज चल रहा था। पीजीआई निदेशक आरके धीमन

Kerala : केरल में बम धमाके- यूपी में हाई अलर्ट घोषित

ने घटना के समय इमरजेंसी में तैनात ईएमओ समेत पूरे स्टाफ से जानकारी ली। निदेशक का कहना है कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। इसमें संस्थान के सीएमएस डा. संजय धीराज, एमएस डा. वीके पॉलीवाल और डा. आरके सिंह शामिल हैं।

UPSSSC Pet 2023 : सेना के जवान समेत सोल्वर गैंग के 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, बिहार-कौशांबी..

रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में बीजेपी सांसद चुने गए थे।

ये भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में 6 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले, सीतापुर के CDO-झांसी के नगर आयुक्त बदले