समरनीति न्यूज, बांदा: पिता की मौत के कुछ दिनों बाद बेटी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। हालांकि, परिजनों ने कारण अज्ञात बताया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के श्रीनगर के रहने वाले राजू प्रजापति की बेटी आरती (20) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
तबियत बिगड़ी तो परिवार को चला पता
परिवार के लोगों को जानकारी तब हुई जब उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिवार के लोग उन्हें तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में डाक्टरों ने वहां से कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के
ये भी पढ़ें: बांदा स्वराज कालोनी में रिटायर दरोगा को बेटे ने पीटा-हाथ टूटा, रिपोर्ट दर्ज
लोग बांदा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका के मामा रमेश कुमार का कहना है कि आरती दो बहनों में छोटी थी। उनके पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। घटना का कारण अज्ञात है।