समरनीति न्यूज, बांदा : रुपए के लेन-देन को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया। हाथापाई में पिता को धक्का लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। मृतक के भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पर बात करते हुए आरोप लगाया है कि बेटे-बहू ने ईंट मार दी। इससे मौत हो गई है। हत्या का आरोप लगाया है। सीओ सिटी का कहना है कि मृतक के बेटे-बहू ने बताया है कि गिरकर मौत हुई है। हालांकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले के रहने वाले वरदानी (55) शनिवार रात मजदूरी कर घर लौटे थे। तभी रुपए के लेन-देन को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया। बेटा इतना
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा जिला पंचायत की टेंडर प्रक्रियाएं निरस्त, BJP सदस्यों की शिकायत पर जांच, आयुक्त का एक्शन
आक्रमक हो गया कि उसने आपा खो दिया। पिता से जमकर हाथापाई और मारपीट की। बुजुर्ग पिता जमीन पर गिर पड़ा। बुरी तरह से घायल हो गया।
सिर पर गंभीर चोट
मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी। परिवार के बाकी लोग जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई नवल किशोर ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि वरदानी कमासिन
बांदा : करोड़पति बुआ की हत्या को भतीजे-भतीजी ने दी थी सुपारी, पुलिस का खुलासा-3 गिरफ्तार
स्थित पानी की टंकी में चौकीदारी करते थे। 8 महीने बाद शनिवार मजदूरी करते थे। रात में घर लौटे थे। छोटे बेटे और बहू रुपए को लेकर उनके विवाद करने लगे।
पुलिस ने कही यह बात
बताते हैं कि फिर मारपीट शुरू हो गई। बताया कि बेटे और बहू ने वरदानी के सिर पर पत्थर मार दिया। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के 3 बेटे थे। बड़े की मौत हो चुकी है। उधर, सीओ सिटी का कहना है कि वह शराब के नशे का आदी था। वह नशे में गड्डे में गिर गया है। इससे उसकी मौत हो गई है। यह बात पुलिस को बेटे-बहू ने बताई है।
ये भी पढ़ें : बांदा : करोड़पति बुआ की हत्या को भतीजे-भतीजी ने दी थी सुपारी, पुलिस का खुलासा-3 गिरफ्तार