Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: बांदा में एनकाउंटर-असली पुलिस की ‘नकली’ से मुठभेड़-ईरानी गैंग के दो बदमाशों गिरफ्तार

Encounter in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में असली पुलिस की नकली पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दो को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। ये अपराधी पुलिस बनकर वारदात कर रहे थे।

Encounter in Banda

दोनों बदमाश अंतरजनपदीय ईरानी गैंग के सदस्य हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने दी।

Encounter in Banda

 

जानकारी के अनुसार, अंतरराज्यीय गिरोह ‘ईरानी गैंग’ के दो बदमाश मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। दोनों की पहचान एमपी के शहडोल के बुरहार क्षेत्र के टिकरिया टोला के सलमान ईरानी व चिंचला लालबाग बुरहानपुर के साहिल फ़िरोज ईरानी के रूप में हुई है।

Encounter in Banda

इन दोनों बदमाशों को मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों को गोली लगने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Encounter in Banda

बताते हैं कि दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, अवैध तमंचा-कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट की अपाचे बाइक बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर

बांदा SP पलाश बंसल की नई पहल, CO पीयूष पांडे संभालेंगे अतर्रा थाने की बागडोर