Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

जय श्री राम के नारों से गूंजा बांदा, धूमधाम से निकली कलश यात्रा से कार्यक्रमों का शुभारंभ..

Ram Mandir : Echo of Jai Shri Ram in Banda programs started with Kalash Yatra

समरनीति न्यूज, बांदा : अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बांदा में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ आज कलश यात्रा से हुआ।

Ram Mandir : Echo of Jai Shri Ram in Banda programs started with Kalash Yatra

कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बांदा शहर में बड़े ही धूमधाम से राम मंदिर रथ व कलश यात्रा निकाली गई। गली-गली और मोहल्ले जय श्री राम के नारों से गूंज उठे। सभी भक्ति भाव में डूबे नजर आए।

Ram Mandir : Echo of Jai Shri Ram in Banda programs started with Kalash Yatra

यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर महेश्वरी देवी मंदिर, शंकर गुरु, कोतवाली, झंडा चौराहा व कैलाशपुरी होते हुए अयोध्यावासी श्रीराम मंदिर पहुंची। इस अवसर पर श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते रहे।

Ram Mandir : Echo of Jai Shri Ram in Banda programs started with Kalash Yatra

प्रमुख मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कई मंदिरों में हवन-पूजन हुआ। कुछ जगहों पर कीर्तन भी हुआ0। 22 जनवरी को अयोध्याम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी उत्साहित नजर आ रहे थे।

Ram Mandir : Echo of Jai Shri Ram in Banda programs started with Kalash Yatra

इस मौके पर विधायक प्रकाश द्विवेदी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता, भुवनेंद्र रावत, रजत सेठ, संतोष गुप्ता, अनमोल जड़िया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने भारत के सबसे लंबे पुल ‘अटल सेतु’ का किया उद्घाटन, इतनी है लंबाई..

PM Modi ने भारत के सबसे लंबे पुल ‘अटल सेतु’ का किया उद्घाटन, इतनी है लंबाई..