

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने से सैंकड़ों ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट हो गया। गांव के लोगों ने सड़क जाम कर अपना आक्रोश जताते हुए समस्या को लेकर आवाज उठाई। पेयजल संकट से जूझ रहे सैंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया। मामला शहर की सीमा से सटे पलहरी गांव का है। बताते हैं कि वहां लगा ट्रांसफार्मर पांच दिन पहले फुंक गया था।
ट्रांसफार्मर खराब होने से ठप हुई बिजली, पानी भी बंद
गांव के लोगों का कहना है कि अगले ही दिन बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। बिजली न आने से पेयजल संकट भी हो गया।
ये भी पढ़ें : UP : शिक्षिका से बोले, 51 कदम चलो भगवान दिखाएंगे, फिर नगदी-जेवर लेकर हुए रफूचक्कर
करीब 50 घरों की बिजली पूरी तरह ठप है। आज ग्रामीणों ने सुबह आरटीओ ऑफिस के पास बबेरू रोड पर जाम लगा दिया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समस्या सुनते हुए उसके निपटारे का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में प्रिंस, मनोज कुशवाहा, विनोद कुमार, सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बांदा में कई साल से जमे आबकारी के कुछ अधिकारी, शराब बिक्री में नियम दरकिनार
ये भी पढ़ें : बांदा में सदर विधायक ने किया युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
