Friday, October 24सही समय पर सच्ची खबर...

बाइक की हो रही थी डिमांड: बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली मीरा

Demand for bike as dowry: Meera found hanging under suspicious circumstances

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की डिमांड कर रहे थे। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि अज्ञात कारणों से सुसाइड की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मर्का थाना क्षेत्र के खेरा गांव के बलवीर की पत्नी 25 वर्षीय मीरा का शव घर में फांसी पर लटकता मिला है।

मायके पक्ष ने लगाए ये गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने देखा तो चीख पड़ा। बताते हैं कि ससुराल पक्ष के लोग मृतका के भाई को देखकर भाग निकले। रिश्तेदार राजकरन का कहना है कि शादी को चार साल हुए हैं। मीरा के एक बेटी है। ससुराल वाले बाइक की डिमांड को लेकर मीरा को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप 

बांदा रोडवेज पर हंगामा, आरएम पर मारपीट की तहरीर-MP रोडवेज के चालक-परिचालक के आरोप

Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली

स्वास्थ्य मंत्री कृप्या ध्यान दें! बांदा मांगे दिल का डाॅक्टर, लाखों की आबादी-मेडिकल कालेज भी, मगर कार्डियोलाॅजिस्ट नहीं

कार्रवाई: सतना से बांदा लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त-1 गिरफ्तार

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

लापरवाही या मिलीभगत? बांदा शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू-गिट्टी के ओवरलोड ट्रैक्टर