Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

माफिया अतीक के लिए भारत रत्न मांगने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Congress leader who sought Bharat Ratna for Mafia Atiq arrested in Prayagraj

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सिरफिरों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक सिरफिरे ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताते हुए उसके लिए भारत रत्न की मांग कर दी। इतना ही नहीं बाद में अतीक की कब्र पर पहुंचकर उसपर तिरंगा रख दिया। इस व्यक्ति का नाम राजकुमार उर्फ रज्जू है जो कांग्रेस नेता है। वर्तमान में प्रयागराज के आजाद स्कवायर वार्ड संख्या 43 से कांग्रेस से पार्षद पद का प्रत्याशी भी है। इस प्रकरण से खलबली मच गई। पुलिस भी एक्शन में आ गई।

कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

इस व्यक्ति का माफिया अतीक और अशरफ का गुणगान करते व अतीक की कब्र पर राष्ट्रीय ध्वज रखते वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बिना देर किए 6 साल के लिए उसे पार्टी से निकाल दिया। वहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। कहा कि माफिया अतीक से संबंधित जो उसने दिया है वह उसका निजी है। पार्टी का उससे कुछ लेना-देना नहीं है। उधर, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें : भोजपुरी Actress आकांक्षा दुबे का नया video viral, बोलीं-मुझे कुछ हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार..

ये भी पढ़ें : UP : महिला संग सिपाही का अश्लील वीडियो वायरल, फेसबुक-इंस्टाग्राम से हटवाने में जुटी पुलिस, FIR..