Tuesday, June 25सही समय पर सच्ची खबर...

CMYogi ने मां का हाल जाना, ऋषिकेश एम्स में चल रहा इलाज

CM Yogi inquires about mother's condition

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी माता सावित्री देवी से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में मुलाकात की। उनका हालचाल लिया। बता दें कि उनकी मां आजकल बीमार चल रही हैं। सीएम योगी की मां से मिलते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ऋषिकेश एम्स में भर्ती CM Yogi की मां

अस्पताल में अपनी मां से मिलने के दौरान सीएम योगी थोड़े भावुक भी हो गए। बताते हैं कि उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। आज जब सीएम योगी उन्हें देखने पहुंचे तो बेटे को देखकर मां भावुक दिखाई दीं।

CM पुष्कर धामी भी ले चुके हैं हालचाल

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सीएम योगी गोरखपुर से सीधे उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने करीब 20 मिनट मां के साथ रहकर समय गुजारा। एम्स के डायरेक्टर से मिलकर मां की तबीयत के बारे में पूरी अपडेट ली।

VideoViral : डाॅक्टर ने तीमारदारों को पीटा, वीडियो वायरल-DM से शिकायत-CMO बोले..

बताया जा रहा है कि सीएम योगी की मां सावित्री देवी (85) को आंखों में परेशानी है। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ीं कुछ अन्य समस्याएं भी हैं। वह बीते 7 जून से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सीएम योगी की मां का हालचाल लिया था।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांदा के चकबंदी-मिर्जापुर के सहायक चकबंदी अधिकारी सस्पेंड, FIR..