समरनीति न्यूज, झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी पहुंचे। यहां स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने झांसी के पहले स्मार्ट हास्पिटल का स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शुभारंभ किया है।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हुआ शुभारंभ
इसके लिए वह झांसी के लोगों को बधाई देते हैं। सीएम योगी ने स्मार्ट सिटी पैथोलाॅजी सेंटर का जायजा भी लिया। सीएम ने युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत झांसी और चित्रकूट के संयुक्त कैंप का भी उद्घाटन किया। उनके साथ जलशक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर