Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi के हमशक्ल सपा प्रचारक सुरेश ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश यादव की अपील..

CM Yogi's lookalike SP campaigner Suresh Thakur died under suspicious circumstances, this appeal of Akhilesh Yadav

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल और समाजपार्टी के प्रचारक रहे सुरेश ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी का आरोप है कि पति की पीट-पीटकर हत्या की गई है। सुरेश पहली बार तब चर्चा में आए थे जब 2019 के चुनाव में यूपी में अखिलेश यादव के साथ उनकी कई फोटोज वायरल हुई थीं।

पत्नी ने लगाए पिटाई से मौत के आरोप

उधर, मृतक की पत्नी ने उन्नाव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार सुरेश ठाकुर उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे।

CM Yogi's lookalike SP campaigner Suresh Thakur died under suspicious circumstances, this appeal of Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने सरकार से की यह अपील

उनकी पत्नी सरिता वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 28 जुलाई को गांव के दबंग किस्म के कुछ लोगों ने उनके पति से मारपीट की। इसी से उनकी मौत हो गई है। सरिता वर्मा ने पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

CM Yogi's lookalike SP campaigner Suresh Thakur died under suspicious circumstances, this appeal of Akhilesh Yadav

उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर सुरेश ठाकुर के साथ वाली अपनी फोटोज शेयर करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ मामले में कार्रवाई की अपील की है। साथ ही उनको श्रद्धांजलि भी दी।

उधर, थाना प्रभारी अवधेश सिंह का कहना है कि सुरेश से कोई मारपीट नहीं हुई है। सिर्फ स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई थी। मामले में उन्नाव पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ”सुरेश ठाकुर के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं हैं। पीट-पीटकर हत्या जैसी भ्रामक और तथ्यों से परे खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें।”

ये भी पढ़ें : चल संन्यासी मंदिर में.., अखिलेश के तंज पर CM योगी का जवाब.., कहा- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं..

चल संन्यासी मंदिर में.., अखिलेश के तंज पर CM योगी का जवाब.., कहा- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं..