Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी बोले- ‘लगा के आग बहारों की, बात करते हैं….’, अखिलेश यादव के बयान का ऐसे दिया जवाब..

CM Yogi said-'Let's set fire to the spring, let's talk...', this is how he responded to Akhilesh Yadav's statement

समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Legislative Assembly Winter Session यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर बहस में एक रौचक मोड़ भी आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के भाषण पर एक शेर पढ़कर जवाब दिया। सीएम योगी के शायराना अंदाज के बाद पूरा सदन तालि‍यों से गूंज उठा।

सीएम योगी ने पढ़ा यह शेर..

दरअसल, सीएम योगी ने शेर पढ़ा कि ”बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।” सीएम योगी के इस शेर के

UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात

बाद सदन ठहाकों से गूंज उठा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 4 बार समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में रही है, लेकिन अपराध का बोलबाला रहा। आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और हमारा यूपी आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : UP : पालतू बिल्ली के काटने से बाप-बेटे की मौत, पढ़िए पूरी खबर