ईद मिलन को नहीं दी बाइक तो फांसी लगा दे डाली जान
समरनीति न्यूज, सीतापुरः रेउसा कस्बा निवासी रोहित गुप्ता (15) पुत्र श्रीराम गुप्ता रेउसा चौराहे पर खोमचा लगाता था। बताया जाता है कि ईद के मेले में जाने के लिये उसने घर से मोटरसायकिल मांगी। लेकिन परिवार के लोगों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी छोटे हो।
मोटरसायकिल चलाने से मना किये जाने से आहत किशोर ने पहले घर के लोगों से झगड़ा किया। इसके बाद जब घर के सभी लोग अपनी दुकान लेकर मेले में चले गये। तब उसने कमरे में अपने को बंद कर के छत के हुक में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
काफी देर बाद लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। उसको फाँसी से उतार कर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।...








