चित्रकूट जा रहे रायबरेली के होटल संचालक की कार बांदा में नहर में पलटने से मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बीती रात एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इससे कार सवार युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि कार सवार युवक कामतानाथ भगवान के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कामतानाथ दर्शन को जा रहे थे चित्रकूट
जानकारी के अनुसार रायबरेली के सेवनपुर खेरु गांव के रहने वाले दिलीप गुप्ता (45) पुत्र राधेश्याम गुप्ता होटल संचालक थे। वह अपनी निजी कार से चित्रकूट कामदगिरि के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के पास अचानक उनकी कार
https://samarneetinews.com/sin-of-bjpmla-in-badaun-gangrape-of-woman-grabbing-her-land-worth-crores/
अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार पास में नहर में जा पलटी। बताते हैं कि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क...









