Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: आगरा के महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार खड़े डंपर से टकराई, युवक की मौत, मां-बहन समेत 4 घायल

car-of-mahakumbh-devotees-of-agra-collided-dumper-youth-died-4injured-in-banda
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ से आगरा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बांदा में खड़े डंपर में टकरा गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। उनकी मां और बहन समेत 4 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बांदा के बबेरू क्षेत्र में हादसा

जानकारी के अनुसार, आगरा के नाई मंडी डागरा चौराई के रहने वाले प्रियांशु (25) अपनी मां नीलम वर्मा (45), बहन रिया (21) और पड़ोसी विवेक (15) व घरेलू नौकर गौरव माहौर (23) के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शनिवार को वे सभी कार से

car-of-mahakumbh-devotees-of-agra-collided-dumper-youth-died-4injured-in-banda

वापस घर लौट रहे थे। बताते हैं कि सोमवार सुबह लगभग 7 बजे बबेरू कोतवाली के हरदौली-बंशीपुर गांव के बीच कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। बताते हैं कि प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल अस्पताल में भर्ती

कार में सवार उनकी मां, बहन, पड़ोसी और नौकर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल गौरव माहौर ने बताया कि प्रियांशु गिलट की पायल के कारोबारी थे। वह परिवार की इकलौती अविवाहित संतान थे। उनके पिता धर्मेंद्र वर्मा का निधन हो चुका है। कहा कि वह उनकी दुकान में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: कानपुर: जीएसवीएम के दो डाॅक्टर बर्खास्त डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई