
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आज एक दिलदहला देने वाली घटना हो गई। नौगांवा सादात क्षेत्र के बहादुरपुर में एक सोनिया नाम की महिला ने अपनी बेटी अनुष्का (9) और किट्टो (5) की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू से अपनी भी गर्दन काट ली।
मौके पर पुलिस, वजह स्पष्ट नहीं
आरोपी महिला को घर के आंगन में खून से लतपत देख उसकी बहन ने शोर मचाया। तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई।महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। परिवार के लोग घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिजनौर में दर्दनाक हादसा, मां और 3 साल की मासूम की ट्रेन से कटकर मौत
बताते हैं कि आत्मघाती कदम उठाने वाली सोनिया की शादी लगभग 10 साल कौपीन नाम के व्यक्ति से हुई थी। बताते हैं कि आज महिला का पति कौपीन नौकरी पर नोएडा चला गया।
ये भी पढ़ें: अमरोहा में सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
इसी बीच सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे पत्नी ने यह कांड कर डाला। सीओ पंकज त्यागी का कहना है कि सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या के बाद खुद भी गला काटकर जान देने की कोशिश की है। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।
मुरादाबाद में रईसजादे ने कार से छात्राओं को टक्कर मारकर रौंदा, देखने वालों की भी निकली चीख