Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

Mahoba : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत-20 श्रद्धालु घायल

Bus collided with truck standing on Bundelkhand Expressway, one dead and more than 20 devotees injured

समरनीति न्यूज, महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सीमा में खन्ना के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट जा रही थी। घायलों को मौदहा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एटा-हाथरस जिले के हैं श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आज सुबह खन्ना के पास टूरिस्ट बस एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। घायलों को मौदहा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया है।

हादसे में घायलों के नाम-पते

घायलों में एटा जिले के जलेसर के रहने वाले सोनू वर्मा (35), उनकी पत्नी आरती (33), बेटी राधिका वर्मा (12), बेटा लव (12), रौनक (6), तथा केशव वर्मा (22), उनकी मां संध्या (50) व हाथरस जिले की आकांक्षा (27) पत्नी अंकित, उनकी बेटी माही (6), सिकंदरा राऊ (हाथरस) के शंभूनाथ (50), उनका बेटा अमित महेश्वरी (30), अंजली सोनी (22) तथा हाथरस शहर के रनवीर (25), निशांत (23), रानी वर्मा (42,), मुकेश वर्मा (45), अंकित वर्मा (29) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में भाजयुमो नेता समेत 5 पर रंगदारी मांगने का मुकदमा 

ये भी पढ़ें : महोबा : दुल्हन ने दिया दूध का ऐसा गिलास, सुबह आंखें खूलीं तो सब बर्बाद  

महोबा : दुल्हन ने दिया दूध का ऐसा गिलास, सुबह आंखें खूलीं तो सब बर्बाद