
{नोट: यह खबर 2 फरवरी 2021 को प्रकाशित हुई थी। ‘समरनीति न्यूज’ में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरों में शामिल है।}
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: बुंदेलखंड में स्ट्राबेरी की खेती करने वाली गुरलीन चावला की शोहरत बुलंदियां छू रही हैं। स्ट्राबेरी की खेती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ पाने वाली बुंदेली बेटी गुरलीन चावला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली हैं।
31 जनवरी को PM मोदी ने की थी तारीफ
मुख्यमंत्री योगी ने भी गुरलीन की खूब प्रशंसा की है। दरअसल, यूपी के बुंदेलखंड के झांसी में स्ट्राबेरी की खेती की पहल करने वाली गुरलीन का नाम आज हर जुबान पर है।
बीती 31 जनवरी को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात में गुरलीन की मेहनत और उनके दृढ़ संकल्प की तारीफ की थी।

अब गुरलीन ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने उनके कहा कि उनका कार्य वाकई काबिले तारीफ है। सीएम ने गुरलीन से कहा कि वह बुंदेलखंड के दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
CM योगी ने कहा, बाकी किसानों को करें प्रेरित
दरअसल, बुंदेलखंड में स्ट्राबेरी की खेती करना इतना आसान काम नहीं है, बल्कि गुरलीन ने अपने संकल्प और परिश्रम से झांसी की धरती को खेती के अनुकूल बनाकर ऐसा किया।
सीएम योगी ने गुरलीन चावला से कहा कि वह कृषि विविधीकरण के इस कार्य से बुंदेलखंड के दूसरे किसानों को भी जागरुक करें। कहा कि इससे जहां किसानों की आय बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर बाजार की जरूरत भी पूरी होगी।
ये भी पढ़ें : UP : महिला कांस्टेबल को गोली मारकर कांस्टेबल ने खुद को भी उड़ाया, प्रेमप्रसंग की चर्चा
UP : महिला कांस्टेबल को गोली मारकर कांस्टेबल ने खुद को भी उड़ाया, प्रेमप्रसंग की चर्चा
