समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज बबेरू थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रेफर कर दिया गया है। मृतकों के पास गहने और नगदी भी थी, जो कि घटनास्थल से गायब हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। उधर, बबेरू पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ बबेरू का कहना है कि मौके से गायब नगदी और जेबर की तलाश की जा रही है।
गायब गहने-नगदी की तलाश शुरू
बताया जाता है कि बबेरू के बाली का पुरवा गांव के रहने वाले सुखराम यादव (47) और सिखदार यादव (50) बाइक से राजा यादव (21) के साथ जा रहे थे। इसी बीच बबेरू-कमासिन रोड पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सुखराम और सिखदार की मौत हो गई। वहीं राजा को बबेरू स्वास्थ्य केंद्र से बांदा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
एक घायल मेडिकल कालेज रेफर
परिजनों का कहना है कि मृतकों के पास घर के जेबर और नगदी भी थी, जो घटना के बाद से गायब है। आशंका है कि घटना के बाद कोई नगदी-जेबर लेकर लेकर भाग गया है। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुुंचाया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में विवाहिता को Facebook पर दोस्ती पड़ी भारी, इज्जत के साथ लाखों की नगदी-जेबर भी गवाएं
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बाईपास पर हादसा, दो लोगों की मौत