Saturday, June 29सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा के तिंदवारी में भीषण हादसा, दो बाइक सवार लोगों की मौत

breaking-two-bike-rider-crushed both-died

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के तिंदवारी में आज एक भीषण हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में बांदा-फतेहपुर मार्ग पर हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने दी। सीओ सदर श्री सिंह का कहना है कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मरने वालों में एक फतेहपुर का व्यक्ति

breaking-two-bike-rider-crushed both-died

ललौली (फतेहपुर) के रहने वाले विजय सिंह (30) तथा बांदा के बेंदा निवासी राजकरन (50) के रूप में मृतकों की पहचान हुई है। दोनों आज सुबह करीब 10 बजे बाइक से फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में गुजरक चौराहे के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजी से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची तिंदवारी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में हिस्ट्रीशीटर ने रंगदारी के लिए चलाई गोली, पुजारी के सीने में धंसी, रेफर  

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में दर्दनाक घटना, करंट से 17 साल के अनुज की मौत