Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, यह वजह आई सामने..

Breaking: Husband murdered his wife in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने चाकुओं से गोदकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक कलह के रूप में सामने आया है। चर्चा है कि आरोपी का पत्नी से विवाद चलता था। आए दिन कलह-विवाद से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

आए दिन होता था वाद-विवाद

जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना अंतर्गत खप्टिहाकलां गांव के धीरज उर्फ बजरंगी प्रजापति ने पत्नी शोभा (32) आज सुबह अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी होने पर सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वारदात को अंजाम देकर

तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

आरोपी वहीं रुका रहा। मृतक के एक बेटा मयंक (6) और बेटी दीक्षा (8) तथा दूसरी बेटी अंशु (4) है। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार

यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां

दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार