Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की बड़ी खबर, अयोध्या में उपचुनाव की जल्द हो सकती घोषणा, हाईकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी

Breaking News : High Court puts interim stay on reservation process of UP Panchayat elections

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उपचुनाव को लेकर दाखिल याचिका की वापसी को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब अयोध्या की मिल्कीपुर पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

याचिका के चलते नहीं हुआ था अयोध्या में उपचुनाव

बताते चलें कि पूर्व भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। उन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन पत्रों में

संभल में आगजनी-पथराव, 3 लोगों की मौत-20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल-कई वाहन फूंके

विसंगतियां थीं। हालांकि, फिर उन्होंने अपनी याचिका वापस लेने के लिए अर्जी डाल दी थी। इस कारण मिल्कीपुर अयोध्या में उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं हो सकी थी। सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस याचिका को वापस लेने के लिए मंजूरी दे दी है। माना जा रहा कि जल्द ही मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Video : लखनऊ में स्कूटी को टक्कर मारकर 1 किमी तक घसीट ले गया कार चालक, चिंगारियों से सहमे लोग