Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा में महिला सर्जन पर मरीजों से वसूली के आरोप, CMO ने शुरू की जांच..

Banda's female surgeon accused of illegal extortion from patients, CMO investigated

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सीएमओ ने जिला अस्पताल में तैनात महिला सर्जन के खिलाफ लगे वसूली की आरोपों की जांच की है। बताते हैं कि महिला चिकित्सक का कुछ महीने पहले ही बांदा जिला अस्पताल में तैनाती हुई है। आरोप है कि उक्त महिला सर्जन आपरेशन के बदले में मरीजों से 10 से 15 हजार रुपए की वसूली कर रही हैं।

जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ ने कही यह बात..

इतना ही नहीं प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर रही हैं। इन आरोपों की जांच के लिए सीएम एके श्रीवास्तव बांदा जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमओ श्रीवास्तव का कहना है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि  जिला अस्पताल में तैनात महिला सर्जन आपरेशन के बदले मरीजों से 10 से 15 हजार रुपए वसूल रही हैं।

सरकारी डाक्टर ने प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में किया आपरेशन, मरीज की मौत पर हंगामा, हड़कंप मचा

उन्होंने कहा कि यह सर्जन कुछ महीने पहले बांदा स्थानांतरित होकर आई हैं। कहा कि यह भी शिकायतें हैं कि महिला सर्जन प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर रही हैं। एक शिकायतकर्ता ने कहा है कि हार्निया आपरेशन के लिए उसके परिचित से महिला सर्जन ने रुपए की मांग की। शिकायत उच्चाधिकारी तक पहुंची तो मरीज का सरकारी संसाधनों से फ्री आपरेशन हुआ।

ये भी पढ़ें : बांदा : युवक का गुप्तांग काटा, कानपुर रेफर-दो भाइयों ने इसलिए की वारदात..