
समरनीति न्यूज, बांदा: बादा के जसपुरा में एक नवविवाहिता की शादी के दो महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, जसपुरा कस्बे के संजय निषाद की पत्नी सुलेखा (21) का शव फांसी पर लटकता मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
पूछताछ के लिए पति हिरासत में..
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया है। मृतका के देवर अजय का कहना है कि भाभी ने फोन पर बाद करने के बाद जान दी है। पुलिस ने नवविवाहिता
बांदा में बड़ी वारदात, पिता ने की बेटी की हत्या, इसलिए बना हैवान..
का फोन कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, मृतका के पिता रामचंद्र निवासी पहाड़ीपुर जिला फतेहपुर का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 5 लाख रुपए मांग रहे थे। आरोप लगाया कि दहेज के लिए हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: महोबा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बचाने में बेटी भी झुलसी
