समरनीति न्यूज, महोबा : महोबा में थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में छत के ऊपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बचाने में बेटी भी झुलस गई। जानकारी के अनुसार सिजहरी गांव के ध्रुव यादव परिवार समेत खेती-किसानी करते थे। आज रविवार दोपहर ध्रुव (36) अपनी मां रामबाई (58) और बहन ऊषा (26) के साथ छत पर तिल की फसल ठीक से रख रहे थे।
युवती की हालत गंभीर, गांव में मातम
उनके हाथ में लोहे का पाइप था जो ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे वह हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने दौड़ी उनकी मां और बहन भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। बताते हैं कि मां-बेटे की
बांदा छात्रा सुसाइड केस : शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर मुकदमा, ये गंभीर आरोप..
मौके पर ही मौत हो गई। ऊषा की हालत गंभीर है। मृतक के पिता धर्मजीत का कहना है कि अधिकारियों से कई बार छत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन हटवाने को कहा। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उधर, थानाध्यक्ष श्रीनगर शिवपाल सिंह कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी है।
ये भी पढ़ें : UP : महोबा में गर्मी से ट्रेन पायलट की हालत बिगड़ी, खड़ी हुई ट्रेन और फिर..
ये भी पढ़ें : UP : महोबा में गर्मी से ट्रेन पायलट की हालत बिगड़ी, खड़ी हुई ट्रेन और फिर..