Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा छात्रा सुसाइड केस : शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर मुकदमा, ये गंभीर आरोप..

Banda kotwali news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के सुसाइड केस में पुलिस ने जरैली कोठी स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा छात्रा की मां की तहरीर पर हुआ है। छात्रा की मां ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी। उधर, चर्चा है कि कुछ लोग इस मामले को दबवाने में जुटे रहे। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की गंभीरता के कारण ऐसे लोग सफल नहीं हुए।

मां बोलीं, स्कूल से लौटकर फूट-फूटकर रोई थी छात्रा

जानकारी के अनुसार, जरैली कोठी निवासी सुमन सिंह की बेटी सुमत (17) पास के शिक्षा निकेतन स्कूल में 12 की छात्रा थी। दो दिन पहले उसने घर में फांसी लगा ली थी। छात्रा की मां का आरोप है कि वह स्कूल टीचर जय प्रकाश उर्फ ‘जेपी सर’ और प्रधानाचार्य प्रशांत चौहान द्वारा मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना से बुरी तरह से आहत थी। जेपी प्राइवेट कोचिंग भी चलाता है। छात्रा पर कोचिंग के लिए दबाव डालता था। कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा था। आरोप है कि जेपी और प्रधानाचार्य ने छात्रा से घटना वाले दिन अभद्रता भी की थी।

ये हैं शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल-शिक्षक पर आरोप

मृतक छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 25 सिंतबर को जब उनकी बेटी छमाही टेस्ट देकर करीब 11.30 बजे घर लौटी तो काफी गुमशुम और दुखी थी। कारण पूछने पर उसने मां को बताया था कि उसके साथ स्कूल में बहुत बुरा हुआ है, आज के बाद कभी स्कूल नहीं जाएगी। इसके बाद बिलख-बिलखकर रोने लगी थी। पढ़ना जारी रखें..

बांदा DM-SP ने सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

पीड़ित मां का कहना है कि छात्रा ने उन्हें बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाले जेपी सर (जयप्रकाश) और प्रधानाचार्य प्रशांत चौहान ने उसके साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया। उत्तर पुस्तिका छीन ली। फिर जब आधा घंटा रह गया तो दूसरी उत्तर पुस्तिका दी। नाम कटवाने की धमकी दी। प्रधानाचार्य और शिक्षक दोनों पर बेहद गंभीर आरोप हैं, जो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।

स्कूल की महिला प्रबंधक पर भी ये आरोप

पीड़ित मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसी दिन वह स्कूल गईं तो वहां प्रबंधक जो कि प्रधानाचार्य की मां हैं, उन्होंने सारी बातें सुनने के बाद उल्टा उनसे ही बदतमीजी शुरू कर दी। आरोप है कि प्रबंधक ने कहा कि

उनकी सत्ताधारी दल में पकड़ है, उनका कोई कुछ नहीं कर सकता। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में चर्चा है कि कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर मामले को दबाने का प्रेशर डाल रहे हैं।

UP : छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल टीचर-प्रबंधन पर पिता के ये गंभीर आरोप..