
समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पैलानी थाना का वार्षिक मुआयना किया। पुलिस कप्तान श्री बंसल ने शस्त्रागार में शस्त्रों के रख-रखाव से लेकर अभिलेखों की व्यवस्था को भी जांचा-परखा। साथ ही मिशन शक्ति की व्यवस्था भी देखी।
थाना प्रभारी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
आपात स्थिति से निपटने वाले उपकरणों तथा थाना परिसर में साफ-सफाई के भी हालात देखे।

इसके अलावा शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेजों और व्यस्तम क्षेत्रों की निगरानी की जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह, थाना प्रभारी राजेश वर्मा, आरआई बेलास यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में अवैध खनन बेलगाम, सादी मदनपुर-मरौली-मर्का की खदानों पर खनिज विभाग मेहरबान
बांदा में अवैध खनन बेलगाम, सादी मदनपुर-मरौली-मर्का की खदानों पर खनिज विभाग मेहरबान
बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार
यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा समेत प्रदेशभर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
झांसी-भोपाल: वाणिज्यकर अधिकारी के यौन उत्पीड़न में डिप्टी कमिश्नर बर्खास्त, यह है पूरा मामला..
बांदा में एक-दूसरे के हुए 751 जोड़े, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद कार्यक्रम का आयोजन
