समरनीति न्यूज, बांदा : पति-पत्नी के बीच होने वाली पारिवारिक कलह कभी-कभी अनहोनी की वजह बन जाती है। ऐसा ही एक मामला बांदा के नरैनी क्षेत्र में सामने आया है। वहां पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बड़े भाई ने कही यह बात
जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुमानगंज के रहने वाले श्याम बाबू (24) ने सुबह घर में फांसी लगा ली। बड़े भाई रामबाबू ने शव लटकते देखा तो चीख पड़ा। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि उनकी 2 साल पहले शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें : बांदा : त्यौहारों पर CCTV से शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी, अतिरिक्त बल होगा तैनात..
एक 4 महीने की बेटी भी है। पत्नी मनीषा से पारिवारिक विवाद चल रहा है। पत्नी तभी से अपने मायके में रह रही हैं। कुछ दिन पहले दादी की मौत हो गई थी। पत्नी तब आई तो लेकिन रुकी नहीं। पत्नी की बेरुखी और जुदाई से आहत होकर पति ने जान दे दी।
ये भी पढ़ें : Banda : ई-रिक्शा में मिला शव, पत्नी-मां और ‘वो’ में उलझा मामला-हत्या की आशंका