Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: अलग-अलग कुओं में छात्रा व युवक के शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कही यह बात..

Banda: Sensation due to discovery of bodies of girl student and youth
लिखा-पढ़ी करते चिल्ला इंस्पेक्टर अनूप दुबे।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा आज एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक ही गांव में दो अलग-अलग कुओं में एक छात्रा और युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनाक्रम चिल्ला थाना क्षेत्र का है। हालांकि, चिल्ला थाने के इंस्पेक्टर अनूप दुबे का कहना है कि प्रारंभिक जांच और गांव वालों से पूछताछ की गई। दोनों मामले बिल्कुल अलग हैं। आपस में कोई संबंध नहीं है। घटना अतरहट गांव की है।

पुलिस बोली, दोनों ही घटनाएं अलग-अलग

जानकारी के अनुसार, चिल्ला क्षेत्र के अतरहट गांव में एक युवक और छात्रा के शव कुओं में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरहट में रज्जन वर्मा की बेटी कलावती (18) का शव गांव के बाहर कुए में देखा गया।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत-एक घायल

सूचना पर कोतवाली प्रभारी चिल्ला इंस्पेक्टर अनूप दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस छात्रा का शव निकलवाया। परिजनों ने बताया कि सूखी लकड़ी तोड़ते समय वह कुए में गिर गई है। बाद में इसी गांव के युवक के कुए में कूदकर सुसाइड की जानकारी मिली।

युवक के पारिवारिक कारणों से सुसाइड की चर्चा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 24 वर्षीय युवक अंकित सिंह पुत्र भगवान सिंह का शव कुए से बाहर निकलवाया। चिल्ला थाना प्रभारी श्री दुबे का कहना है कि दोनों शव विपरीत

यूपी: ब्राह्मण विधायकों की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ पर नए BJP प्रदेश अध्यक्ष नाराज कहा-नकारात्मकता से दूर रहें..

दिशा में स्थित कुओं में मिले हैं। दूरी लगभग 2-2 किलोमीटर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं। मृतक छात्रा गांव के ही स्कूल में कक्षा-8 में पढ़ती थी। युवक के पारिवारिक कारणों से सुसाइड की चर्चा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में ईओ को दोस्त बनकर साइबर ठगों ने लगाया 48 हजार का चूना, रिपोर्ट दर्ज  

बांदा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत-एक घायल

बांदा: नटराज संगीत विद्यालय में उपनिधि पत्रिका विशेषांक का हुआ विमोचन

बांदा में ईओ को दोस्त बनकर साइबर ठगों ने लगाया 48 हजार का चूना, रिपोर्ट दर्ज 

बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार

Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..