Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव, हत्या के आरोपों की करेगी जांच

Banda Police extracts body of woman from grave, will investigate murder charges

समरनीति न्यूज, बांदा : आज गुरुवार को बांदा पुलिस ने करीब एक साल पहले दफनाया गए महिला के शव को कब्र से बाहर निकला। दरअसल, ऐसा पुलिस ने उसके परिजनों लगाए गए हत्या के आरोपों की जांच के लिए किया है। पुलिस अब इस कंकालनुमा शव का पोस्टमार्टम कराएगी। इसके बाद सच्चाई की तह तक जाएगी। दरअसल, दहेज हत्या का यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।

1 साल पहले संदिग्ध मौत का मामला

बताते हैं कि शहर के गुलाब बाग में स्थित कब्रिस्तान में पुलिस ने एक कब्र को खुदवाना शुरू किया। मोहल्ले के लोग वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस महिला के शव को कब्र से निकाला गया है, उनका नाम जरीन था। उनके परिवार के लोगों ने बताया कि 14-फरवरी 2015 को सेढ़ू तलैया निवासी नफीस से बेटी की शादी की थी। बाद में बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शहर कोतवाल जयश्याम शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

ये पढ़ें : बांदा डीएम की महुटा खदान पर बड़ी कार्रवाई, नदी में रपटा-अवैध उत्खनन मिला, अब लगेगा जुर्माना