Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा में शादी टूटी-पड़ोसी ने दिए ताने, आहत ज्योति ने दी जान, पिता के ये आरोप..

Banda : Marriage broken-neighbor taunted, hurt Jyoti committed suicide,

समरनीति न्यूज, बांदा : तय शादी टूटने से आहत 22 साल की ज्योति ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजाया है। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने संबंधियों को बरगलाकर रिश्ता तुड़वाया है। लड़के पक्ष को झूठ बोलकर भड़का दिया है। रिश्ता टूटने के बाद ताने मारे। इससे आहट होकर आखिरकार लड़की ने मौत को गले लगा लिया।

पड़ोसी पर रिश्ता तुड़वाने का आरोप

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दतौरा के रहने वाले शिवपूजन वर्मा ने पुलिस को शिकायतीपत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी 22 साल की बेटी ज्योति बीए फाइनल की छात्रा थी। 29 फरवरी को चित्रकूट के कर्वी में उसकी शादी तय थी। एक पड़ोसी ने लड़के पक्ष को

UP : बीए छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, वजह नहीं बता सके परिजन

बरगला कर रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया गया। इसमें पड़ोसी सफल भी हो गया। मंगलवार को बेटी ने मोबाइल से शादी का रिश्ता टूटने की सुनी तो उसे गहरा सदमा लगा। दोपहर में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पुलिस ने पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

UP : महिला PCS अफसर से रेप की कोशिश, पीड़िता ने वीडियो जारी कर सीएम योगी से मांगी मदद

मृतका के पिता का आरोप है कि पड़ोसी मेरी बेटी का दूर का रिश्ते का भाई लगता है, लेकिन अक्सर गाली-गलौज कर मेरी बेटी को भौजाई कहकर बुलाता था। यही वजह है कि मेरी बेटी इन बातों से बुरी तरह से आहत हुई है। मामले में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह का कहना कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में 9 थानेदारों के तबादले, खनन क्षेत्र वाले गिरवां-बदौसा प्रभारियों पर गिरी गाज..