समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या और लूट की वारदात से पूरे महकमे में खलबली मची है। वहीं अधिकारी भी इस वारदात को चुनौती के रूप में ले रहे हैं। पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इसी क्रम में बांदा के आईजी के.सत्यानारायण खुद वारदात वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए एक-एक बिंदु को बारीकी से समझा।
वारदात से जुड़ी बारिकियां जानी
इतना ही नहीं पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उनको ढांढस भी बंधाया। साथ ही थाना पुलिस को वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
बताते चलें कि फतेहगंज थाना क्षेत्र में जबरापुर निवासी सर्राफा व्यवसाई जितेंद्र सोनी उर्फ शिवचरन की बघेलाबारी तिराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बदमाश उनसे जेबर और नगदी वाला बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना को लेकर परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी काफी नाराजगी थी। भीड़ ने जाम लगाते हुए शव को उठने नहीं दिया था। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर लोग मान गए थे।
संबंधित मुख्य खबर भी पढ़ें : Big News : बांदा में सर्राफा व्यवसाई की हत्या कर लूट, ग्रामीण नहीं उठने दे रहे शव