Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : सुस्त रफ्तार पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नाराज, निरीक्षण में देखीं बारीकियां

Banda DM Durga Shaktinagpal inspected construction plans

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत ग्राम अछरौड़ में निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने ऐकेडमिक ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गर्ल्स हास्टल और लाइब्रेरी के निर्माण कार्यों की गहनता से जांच की। साथ ही इन कार्यों में मेन पावर बढ़ाकर गुणवत्तापरक तेज काम कराने के निर्देश दिए।

विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विद्यालय का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था जीएस एक्सेस के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन कार्यों को प्रत्येक दशा में जल्द से जल्द पूरा करें।

ये भी पढ़ें : हमीरपुर : अमित बने डिप्टी एसपी, परिवार में छाईं खुशियां

वहां पेयजल व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने शुद्ध पेयजल बोरिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए जल निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, कई विभागों के इंजीनियर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : 40 लाख तक मेयर, 12 लाख तक नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी कर सकेंगे खर्च, बाकी..