Breaking : बांदा में बाईपास पर हादसा, दो लोगों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हाइवे पर गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। यह हादसा हाईवे पर त्रिवेणी गांव के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों में एक रायबरेली का रहने वाले हैं, तो दूसरे प्रतापगढ़ के निवासी हैं। जिले में आज कबरई से गिट्टी लेकर आ रहा ट्रक त्रिवेणी गांव के पास बाईपास पर कोहरे में अनियंत्रित हो गया।
रायबरेली-प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं मृतक
इसके बाद पलटे ट्रक के नीचे दबकर चालक और खलासी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रायबरेली जिले के ऊंचाहार के सरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले चालक प्रदीप (45) पुत्र राममदन तथा ट्रक खलासी अंकुर (25) पुत्र चंद्रभान निवासी लकुड़ी, जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। बताते हैं कि 22 चक्का यह ट्रक गिट्टी लादकर कबरई से प्रतापगढ़ जा रहा था...


