समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस इस समय पूरी तरह एक्शन मोड पर नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस ने देर रात फिर एनकाउंटर में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को पुलिस की गोली भी लगी है। तीनों फतेहपुर के शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं।
जौगनी माता मंदिर के पास से लूट कर भागे थे तीनों
एएसपी शिवराज ने जानकारी दी है कि बांदा में ये बदमाश मर्का थाना क्षेत्र के सरगना निवासी राजकरन सोनी से हजारों की नगदी लूटकर भागे थे। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर कर लिया। पुलिस ने लूट की नगदी भी बरामद कर ली है।
अपाचे मोटर साइकिल, लूट की रकम-असलाह बरामद
पकड़े गए बदमाशों की पहचान फतेहपुर जिले के गाजीपुर निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ चेतन, निशांत जोशी और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। उनके कब्जे से लूट की 66 हजार की नगदी, अपाचे मोटर साइकिल, असलहा आदि बरामद हुआ है। बताते हैं कि इन बदमाशों ने लगभग 24 घंटे पहले माता जौगनी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति से 66 हजार रुपए व अन्य सामान लूटा था।
ये भी पढ़ें: UP: मैनपुरी में मंदिर में छात्रा को मारी गोलियां-सैयारा देखकर राक्षस बना सिरफिरा युवक
Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर
फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
बांदा में युवती नदी में कूदी, घर से नाराज होकर पहुंची पुल और लगा दी छलांग
UP: मैनपुरी में मंदिर में छात्रा को मारी गोलियां-सैयारा देखकर राक्षस बना सिरफिरा युवक
दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार