Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

हाइवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

Amroha : Two friends riding bike died after being hit by roadways bus on highway

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुरादाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में नोएडा के गांव तिलथली निवासी रिजवान (25) और नंगला हुकुम सिंह गांव के अरुण (28) शामिल हैं। बताते हैं कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। बाद में बरेली डिपो की बस में बैठे यात्रियों को पुलिस ने दूसरी गाड़ियों से गंत्वय को रवाना किया। हादसा अमरोहा जिले में हुआ है।

दोनों ने मौके पर ही तोड़ा दम

हादसा सोमवार शाम को हुआ है। उधर, सीओ सिटी विजय कुमार राणा का कहना है कि मृतकों के परिजनों से बात हुई है। पता चला है कि रिजवान और अरुण दोस्त थे और रिजवान दवा लेने के लिए अरुण के साथ कुंदरकी (मुरादाबाद) में एक हकीम के पास गया था। वहीं से दोनों लौट रहे थे। उधर, पुलिस का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : UP : युवती से बोला दरोगा, पति घर न हो तब फोन करना, मैं बस इस चीज का भूखा.. सस्पेंड