
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में आज एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के में कनवारा बाईपास के पास एक ई-रिक्शा को कबरई की ओर से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इससे बांदा के झील का पुरवा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक रवि साहू (18) घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से भागने की कोशिश में ट्रक चालक ने आगे जा रहे बाइक सवार दो युवकों को भी टक्कर मारते हुए रौंद दिया।
ये भी पढ़ें : UP : समाज को झकझोरने वाली खबर, करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों के शव टाॅप फ्लोर के तपते कमरे में मिले
दोनों युवक मटौंध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव के राजन पांडे (40) व बच्चा केवट (45) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बच्चा केवट को मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल अनूप दुबे का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक 54% मतदान
