Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसे, सर्राफा व्यवसाई समेत 4 लोगों की मौत, कई घायल

Two youths died in separate road accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : पिछले 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में एक सर्राफा व्यवसाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई। ये हादसे बांदा जिले के अतर्रा, गिरवां और जसपुरा और चिल्ला थाना क्षेत्रों में हुए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार अतर्रा कस्बा के राजेंद्र नगर निवासी राहुल गुप्ता (30) पुत्र सत्यनारायण गुप्ता सर्राफा का काम करते थे। वह सोमवार को अपने साथी शिवा वर्मा (30) के साथ बांदा जेवर आए थे।

नरैनी रोड पर थी सर्राफा की दुकान

दोनों रात में खरीददारी करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अतर्रा कस्बे के साईं मंदिर के पास सामने से आ रहे लोडर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। राहुल लोडर के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पीछे बैठे शिवा घायल हो गए। मृतक अविवाहित थे। नरैनी रोड पर उनकी सर्राफा की दुकान थी।

ये भी पढ़ें : अवैध खनन पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर, मरौली-6 पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना-खनन पर रोक

इसी क्रम में चिल्ला थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के दीपक सिंह (36) की बीती रात बांदा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पलरा गांव के पास हादसे में वह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।

कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम

वहां से कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक एक फैक्ट्री में काम करते थे। बताते हैं कि उनकी मौत से पत्नी रश्मि और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : अवैध खनन पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर, मरौली-6 पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना-खनन पर रोक

इसी तरह जसपुरा थाना क्षेत्र के शिवरामपुर बरेहटा गांव के हरकेश (32) अपने दोस्त जयप्रकाश (28) के साथ भाई की ससुराल नरैनी के बासी गांव जा रहे थे। दोनों की बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। चारों घायल हो गए।

मवेशी से टकराकर गिरी बाइक

जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। बिसंडा के पिपरी खेरवा गांव के देवेंद्र (19) दोस्त गुरुदेव (14), बच्चा (20) के साथ बाइक से मामा के घर कमासिन के कोर्रा गांव जा रहे थे। रास्ते में मवेशी को बचाने में गिरकर घायल हो गए। अस्पताल में देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। घायल गुरुदेव और बच्चा का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : अवैध खनन पर ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर, मरौली-6 पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना-खनन पर रोक