Wednesday, December 17सही समय पर सच्ची खबर...

UP: दिनदहाड़े छात्र की निर्मम हत्या, लड़की के सुसाइड से जुड़ा मामला-गिरफ्तार

Banda woman murder case

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटर के एक छात्र की धारदार हथियार से हमला कर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की यह घटना पुरानी रंजिश में अंजाम दी गई। मामला हत्यारोपी की बहन की सुसाइड से जुड़ा है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तिंदवारी के गजनी गांव में वारदात

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के गजनी गांव के शिवरतन सिंह का बेटा प्रदीप (18) आज शाम साइकिल से मवेशियों के लिए चारा लेने जा रहा था। इसी बीच खेल के मैदान के पास पीछे से आए पड़ोसी अजय पुत्र गिलतू सिंह ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।

पहले चाकू और फिर हंसिया से प्रहार

बताते हैं कि हमलावर ने चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। इसके बाद हंसियां मारते हुए छात्र की जान ले ली। आसपास के बच्चों ने देखा तो दौड़कर प्रदीप के घरवालों को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: UP: गर्लफ्रैंड को गेस्ट हाउस में बुलाकर गोली से उड़ाया, फिर खुद ही पहुंचा पुलिस के पास

परिजन प्रदीप को खून से लतपत हालत में उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 12वीं का छात्र था। मंगलवार को ही उसके एग्जाम खत्म हुए थे।

आरोपी की बहन ने की थी सुसाइड

मृतक के पिता का कहना है कि आरोपी की बहन भी उसी कालेज में इंटर कालेज में पढ़ती थी। चार महीने पहले आरोपी की बहन ने सुसाइड  कर ली थी। मृतक के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा लिखाया गया था। उसी में रंजिश मानते हुए आरोपी ने  आज हत्या की वारदात कर डाली। एएसपी शिवराज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में रोडवेज के पास गर्जा बुल्डोजर, कई अतिक्रमण ढहाए

किन्नरों के साथ बांदा RTO विभाग ने चलाया हेलमेट जागरुकता अभियान