समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज रोडवेज के पास प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने प्रभारी अधिकारी नगर पालिका पालिका परिषद रजत वर्मा के साथ अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। रोडवेज के पास सड़क तक फेले अतिक्रमण को बुल्डोजर से ध्वस्त कराकर हटवाया गया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही आसपास के दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपना अतिक्रमण खुद हटा लें।
ये भी पढ़ें: बांदा में महिला हेडमास्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप-पुलिस जांच में जुटी