Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हावी मध्य प्रदेश के माफियाओं का सिंडीकेट…सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री और साड़ी खदान..

interference of MP's mining mafia

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं का सिंडीकेट गहरी जड़े जमा चुका है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद मध्य प्रदेश से बांदा के रास्ते खनन के सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री जारी है। बस थोड़ा रास्ता और समय बदलकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के ओवरलोडिंग सिंडीकेट के गुर्गे बांदा के विभागों में इतनी गहरी पैठ बना चुके हैं कि इनपर कार्रवाई आसान बात नहीं।

Rules are being openly flouted in these two mines of Banda

RTO-खनिज विभाग में इन माफियाओं का चलता सिक्का

आरटीओ-खनिज विभाग के दफ्तरों में एमपी के माफियाओं के गुर्गों के नाम खूब चर्चा में हैं। सूत्रों की माने तो एमपी के माफियाओं का सिंडीकेट इस कदर हावी है कि हर विभाग में पैठ जमाए हैं।

अब बांदा की खदानों में भी एमपी के माफियाओं की एंट्री

एमपी के ओवरलोड ट्रकों की कीमत यूपी की सड़कें टूटकर, बिखरकर चुका रही हैं। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शाम या रात में इन ट्रकों को गिरवां, मटौंध क्षेत्र से रास्ता बदलकर निकलते देखा जा सकता है। जिले के प्रशासनिक व पुलिस उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए देर रात ओवरलोड ट्रकों की एंट्री कराई जा रही है।

Raid on three mines in Banda, fined crores for illegal mining

सूत्रों का कहना है कि अब बांदा की खदानों में भी एमपी के बालू माफियाओं की एंट्री हो चुकी है। पैलानी थाना क्षेत्र में बीते दिनों साड़ी खदान पर प्रशासन ने छापा मारा था। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से अवैध खनन और उनके खेतों को बर्बाद करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

क्या कहते हैं आरटीओ विभाग के अधिकारी

वहीं बांदा आरटीओ विभाग के पीटीओ राम सुमेर से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि एमपी बार्डर पर डीएम साहब के आदेश से सख्ती है। महाकुंभ के चलते किसी वाहन को फतेहपुर या चित्रकूट की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में मध्य प्रदेश से अवैध खनन के हजारों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री तेज, अफसरों की मिलीभगत..!

यूपी: जलशक्ति मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन! प्रशासन की छापेमारी