Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा

fight-in-two-groups-of-eunuchs-in-banda-sp-office

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में युवकों को पकड़कर जबरन किन्नर बनाने के गैंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इसी बात को लेकर किन्नरों के दो गुट आज पुलिस आफिस में भिड़ गए। दोनों ओर से लात-घूसे चले। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। सीओ अतर्रा ने मामले में पीड़ित युवकों की रिपोर्ट लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

fight-in-two-groups-of-eunuchs-in-banda-sp-office

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चौंकाने वाली यह है कि सबकुछ एसपी आफिस के भीतर हुआ और पुलिसकर्मी लाचार से नजर आए। घटना के वायरल वीडियो में पूरी स्थिति साफ दिखाई दे रही है।

2 युवकों को जबरन किन्नर बनाया, तीसरे के साथ कोशिश

जानकारी के अनुसार, अतर्रा में इस समय किन्नरों का एक गुट काफी हावी है। इन किन्नरों पर आरोप है कि ये युवकों को पकड़कर बंधक बना लेते हैं। फिर जबरन किन्नर बना देते हैं।

fight-in-two-groups-of-eunuchs-in-banda-sp-office

युवकों ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी होने पर जदयू नेत्री शालिनी पटेल ने पीड़ित किन्नरों के साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई के लिए प्रार्थनापत्र दिया था।

ये भी पढ़ें: UP : किन्नर को प्यार के जाल में फंसाकर 50 लाख हड़पे, 4 पर FIR..

आज बुधवार को दिन बुधवार को घोर प्रताड़ना के बाद किन्नर बनाए गए युवक अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। युवक पुलिस अधिकारियों से दोषियों पर

fight-in-two-groups-of-eunuchs-in-banda-sp-office

सख्त कार्रवाई की मांग करना चाहता था। तभी किन्नरों का दूसरा गुट भी एसपी कार्यालय पहुंच गया। बातचीत होते-होते दोनों किन्नर गुटों में गाली-गलौज होने लगी।

ये भी पढ़ें: UP : किन्नर से दोस्ती पड़ी भारी, गुस्से में काटा युवक का प्राइवेटपार्ट

फिर मारपीट शुरू हो गई। बाद में कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार का कहना है कि कुछ दिनों से यह मामला चल रहा था। 2 किन्नरों का कहना है कि वे युवक थे और उन्हें जबरन किन्नर बनाया गया है। एक अन्य के साथ किन्नर बनाने का प्रयास किया गया है।

Kanpur: 60 की उम्र में शादी-पत्नी निकली किन्नर, बुर्जुग के होश उड़े