Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत-सर्पदंश से बालक ने दम तोड़ा

Banda: One person riding an e-rickshaw died in accident-child died dueto snake bite

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की असमय मौत हो गई। एक जगह सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य जगह पर सर्पदंश से एक बालक की जान चली गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एमपी के रामपुर गांव के थे प्रदीप

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर सुहाव के पास एक बेकाबू ट्रक ने खड़े ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। इससे रिक्शे में बैठे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रामपुर गांव के प्रदीप निषाद (20) पुत्र राममिलन और शिवपूजन (21) पुत्र चंदपाल उछलकर नीचे गिरे। बताते हैं कि प्रदीप की ट्रक के पहिए

के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक इस कदर लापरवाही बरत रहा था कि ट्रक में फंसकर रिक्शा काफी दूर तक

ट्रक में दूर तक फंसकर घिसट गया रिक्शा

घिसटते चला गया। फिर भी चालक ने ट्रक नहीं रोका। बाद में कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर, एक अन्य घटना में चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव के धर्मराज के बेटे सुनील (10) की सांप के काटने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बांदा में ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण

 

जिम्मेदार कौन? बांदा में ओवरलोड ट्रक ने बाइक को रौंदा, भतीजे-ताई की मौके पर मौत, भाभी गंभीर