Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

एक से बढ़कर एक…बांदा में परिषदीय विद्यालयों के होनहारों ने दिखाया हुनर, खूब बजी तालियां

promising students of council schools in Banda showed their skills

समरनीति न्यूज, बांदा : परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरी उत्साह के साथ संपन्न हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली परिषदीय विद्यालयों की प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। चिल्ला रोड पर श्रीनाथ विहार एक प्राइवेट स्कूल के मैदान में आयोजित मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण शुक्ल रहे।

सभी स्कूलों के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य शिवपूजन द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने की।

promising students of council schools in Banda showed their skills

नरैनी क्षेत्र की परसहर विद्यालय की छात्राओं का सरस्वती वंदना, बड़ोखर ब्लॉक की छात्राओं का स्वागत गीत, यूपीएस बेलापुरवा की छात्राओं का योग विशेष प्रदर्शन, कमासिन क्षेत्र के बच्चों का दिवारी प्रदर्शन, जसपुरा क्षेत्र की टीम का लेजियम प्रदर्शन किया।

promising students of council schools in Banda showed their skills

प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में तिंदवारी क्षेत्र की अंजलि प्रथम जसपुरा क्षेत्र की नज़रीन द्वितीय, बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बिसंडा क्षेत्र के सत्यम प्रथम व महुआ क्षेत्र के अनुज दूसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में बिसंडा क्षेत्र की महिमा प्रथम व कमासिन क्षेत्र की अर्चना दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कमासिन क्षेत्र के छोटू प्रथम, बिसंडा क्षेत्र के चंद्रभान दूसरे स्थान पर रहे। पीटी प्रदर्शन में बबेरू क्षेत्र की टीम विजेता रहीं।

VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

ये भी पढ़ें : VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..