समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के कांशी राम कालोनी मोहल्ले में 36 साल के अजय निगम उर्फ सुभाष की मौत की गुत्थी काफी उलझ गई है। सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। युवक का शव लहूलूहान हालत में घर के बाहर पड़ा मिला। सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिवार के लोगों ने अभी कोई तहरीर तो नहीं दी है, लेकिन परिजनों हत्या की आशंका जता रहे हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक नशा करता था। हो सकता है कि गिरकर मौत हुई हो। बहरहाल, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मूलरूप से क्योटरा मोहल्ले के रहने वाले अजय निगम (36) अपनी पत्नी सना और सास रजिया के साथ हरदौली घाट स्थित काशीराम कालोनी में रहते थे। मंगलवार सुबह उनका शव घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। बताते हैं कि उनके साले अनस ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
हत्या से फैली सनसनी
हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग उनके जीवित होने की संभावना के चलते जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत
घोषित कर दिया। मृतका की सास रजिया का कहना है कि उनका दामाद पत्नी सना, दो बेटियों 9 साल की परी और 3 साल की लीजा के साथ रहते थे।
घर में मौजूद पूरा परिवार
पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी, जबकि दामाद बेटे आर्यन के साथ बाहरी कमरे में सो रहे थे। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि किसी ने उनके दामाद को आवाज देकर बाहर बुलाया है। फिर उसकी हत्या कर दी है। उधर, सूचना पर फॉरेसिक टीम और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि मृतक नशा करता था। हो सकता है कि नशे में नीचे गिर गया हो। जांच की जा रही है। हालांकि, इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी जान-पहचान के व्यक्ति ने बुलाकर उसकी हत्या की हो।
ये भी पढ़ें : देखें Video : झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू
झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू