Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में नर्स से गैंगरेप, विरोध पर आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा

UP : Girl student held hostage in hotels and gang raped in Agra
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : चित्रकूट में एक नर्स के साथ दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। चार युवकों ने नर्स के दोनों हाथ बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और आंखों में पट्टी बांध दी। फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीटा भी। इसके बाद सभी पीड़ित युवती को बेहोशी की मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।

चार के खिलाफ मुकदमा, CCTV खंगाल रही पुलिस

नर्स प्रयागराज-मानिकपुर रेलवे ट्रैक किनारे पड़ी मिली। उसके हाथ-पैर बंधे थे। मुंह में कपड़ा था। वहां से गुजर रहे दो रेलवे ट्रैकमेन ने उसके हाथ खोले और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें : UP : झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन में चिंगारी के साथ उठा धुएं का गुबार, कूदकर भागे यात्री

जानकारी के अनुसार एक नर्सिंग होम में काम करने वाली एक 23 वर्षीय नर्स रोजाना की तरह सुबह लगभग पौने 9 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकलीं। वह साइकिल से थीं। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बरगढ़ कस्बे के पास जंगल के सुनसान रास्ते में एक युवक ने साइकिल के सामने

रेल कर्मियों को ट्रैक के किनारे बेहोश हालत में मिली

बाइक अड़ा दी। फिर उसे गिरा दिया। तभी 3 और युवक वहां आ धमके। सभी नर्स को घसीटकर जबरन रेलवे ट्रैक के किनारे ले गए। वहां उन्हीं के दुपट्टे से हाथ बांध दिए। विरोध पर पिटाई की। आंखों पर पट्टी और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि सिर पर

ये भी पढ़ें : Banda : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, वजह तलाश रही पुलिस..

पत्थर भी मारा। इसके निशान भी हैं। फिर वह वह बेहोश हो गईं। होश आने पर पास में काम कर रहे रेलवे कर्मियों के पास पहुंचीं। बताते हैं कि रेलवे कर्मियों ने ही उसके हाथ खोले।

दरिंदों की तलाश में जुटीं पुलिस की कई टीमें

इसके बाद सभी को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। युवती की महिला जिला चिकित्सालय (डफरिन) प्रयागराज में डाक्टरी जांच कराई गई है। उधर, पुलिस टीमें घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। पुलिस टीमें दरिंदों की तलाश में जुटी है। पुलिस कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : महोबा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बचाने में बेटी भी झुलसी