
समरनीति न्यूज, बांदा : विवाहिता ने ससुराल में जहर खाकर जान दे दी। ससुराल पक्ष ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। मृतका के भाई ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
तिंदवारी थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के संहिगा के प्रदीप सिंह पटेल की पत्नी आरती (35) पटेल ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बेहोश मिले, दोनों ने तोड़ा दम
कानपुर ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने कहा कि दशहरा मिलने कुछ रिश्तेदार आए थे। वह उनके पास बैठे थे। कमरे के अंदर गए तो देखा कि पत्नी ने जहर खा लिया है। अस्पताल लेकर गए तो कानपुर रेफर कर दिया। वहीं मृतका के भाई अर्जुन का कहना है कि ससुराल पक्ष उनकी बहन को प्रताड़ित करता था। तंग आकर उसने सुसाइड की है।
ये भी पढ़ें : Video_Viral : पुलिस पर भड़का मौलाना…चाकू मारने की धमकी, पहुंचा जेल
