Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में सड़क हादसे, किसान समेत दो लोगों की मौत

Tragic accident in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक किसान थे जो खाद लेकर घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के गिरधारी (36) किसान थे। खेती करके अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे।

बिसंडा में पहली घटना

बताते हैं कि बीती शाम बाइक लेकर खाद घर लौट रहे थे। रास्ते में कुषमा और थनैल गांव के बीच उनकी बाइक आनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इसके उनकी मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर पहचान की और फिर परिजनों को जानकारी दी।

बबेरू में दूसरी घटना

मृतक के चचेरे भाई मनबोधन का कहना है कि मृतक अपने पीछे पत्नी मंटू देवी के अलावा 4 बेटी 2 बेटे छोड़ गए हैं। दूसरी घटना में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव के अनवर (55) को शुक्रवार को शुक्रवार रात दुकान से सामान लेकर लौटते समय बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक भाग गया। परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें : बांदा में प्रेमिका ने ही दूसरे प्रेमी के साथ की थी अजय की हत्या, पुलिस का खुलासा